अंबेडकर नगर, सितम्बर 29 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से कॉलेज के निकली छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने एक युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उस की पुत्री बीते 27 सितम्बर को अंकपत्र लेने के लिए जलालपुर के एक कॉलेज गई थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। आरोप है कि गांव का ही अंगद चौहान पुत्र राजेश चौहान बहला-फुसलाकर उसकी पुत्री को भगा ले गया है। भयभीत परिजन ने कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और छात्रा की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...