सिद्धार्थ, अप्रैल 5 -- डुमरियागंज‌। डुमरियागंज‌ क्षेत्र में शनिवार को कई प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में अंकपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बहेरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय पर प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने छात्रों में परीक्षा फल वितरित किया। साथ ही मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। वहीं कम्पोजिट विद्यालय बनगवा नानकार में वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों में अंकपत्र वितरित किया गया।‌ इस अवसर पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक काफिया खातून फारुकी, वीरेन्द्र दुबे, पुंडरीकांक्ष शर्मा, सुमित, अनिल मौर्य, सत्यपाल वर्मा, परवेज अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...