सिद्धार्थ, अप्रैल 17 -- बांसी। सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर पुरैना बांसी में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल का वितरण किया गया। अंक पत्र पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अंशिका मिश्रा, कनिष्का त्रिपाठी, संध्या गुप्ता, कृष्णा, शिवा मौर्य आदि को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में पूरे गोरक्ष प्रांत में अंशू दुबे को पहला स्थान प्राप्त होने पर गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य प्रो.कालिका प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य अंगद प्रसाद पाठक, आचार्य वीरेंद्र कुमार सिंह, शुभनाथ पांडेय, लोकेश दीनानाथ, संतोष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...