मुजफ्फरपुर, मार्च 6 -- मुजफ्फरपर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के कई छात्रों के पीजी में दाखिले पर संकट पैदा हो गया है। इन छात्रों ने अपना दाखिला बिहार के बाहर के विश्वविद्यालयों में कराया है। ये छात्र सत्र 2021-24 के हैं। पार्ट थ्री की परीक्षा खत्म होने के बाद भी छात्रों को अबतक अंकपत्र नहीं मिले हैं। इन छात्रों का कहना है कि हमलोगों ने दिल्ली विवि सहित कई अन्य विवि में दाखिला लिया है। इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन कंफर्म करने के लिए अंकपत्र मांगा जा रहा है, लेकिन बीआरएबीयू से अभी अंक पत्र नहीं मिला है। छात्र रोहित सिंह ने बताया कि अंकपत्र नहीं मिलने से हमलोगों को कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट भी नहीं मिला है और बिना सीएलसी के माइग्रेशन नहीं मिल रहा है। दूसरे विश्वविद्यालयों में अंकपत्र के साथ माइग्रेशन भी जमा करना है। अगर यह जमा नहीं हुआ तो हम...