उन्नाव, दिसम्बर 7 -- उन्नाव। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में अंक तालिकाओं की गुमशुदगी शिक्षकों की नौकरी में फांस बन गई है। कोर्ट से टेट और सी-टेट की अनिवार्यता में अंक पत्रों की कमी रुकावट बन कर उन्हें परेशान कर रही है। डायट में कई-कई चक्कर और प्रार्थना देने के बाद भी शिक्षकों केा इनके मिलने न मिलने का कोई उत्तर नहीं मिल रहा है। जनपद में 1999, 2004 और 2007 विशिष्ट बीटीसी बैच के ऐसे 1000 से ज्यादा शिक्षक हैं जो डायट में अंकतालिकाओं के न मिलने से परेशान है। वे जब डायट में अपनी अंकतालिकाएं लेने पहुंच रहे हैं तो न मिलने का कारण बताकर खाली हाथ वापस किया जा रहा है। कोई सही जवाब देने तक को तैयार नहीं है। ऐसे में कोर्ट से 2010 से पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाओं की नौकरी में टीईटी और सी-टेट की बाध्यता को पूरा करने में बाधा बन रही है। क्योंकि बगैर अं...