उन्नाव, नवम्बर 15 -- उन्नाव। बार काउंसिल ऑफ उ०प्र० आसन्य चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस कड़ी में पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामसुमेर सिंह के चेंबर में एल्डर कमेटी के सदस्य रश्मि मोहन अग्निहोत्री, विजय कुमार शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन विनय मोहन, वरिष्ठ अधिवक्ता राम नरायण द्विवेदी, महामंत्री बार एसोसिएशन अनुज कुमार बाजपेयी, पूर्व महांमत्री श्याम सुंदर सिंह व पूर्व महामंत्री बृजेंद्र मोहन बाजपेयी, आकिफ अली, पंकज कुमार श्रीवास्तव ने अंकज मिश्रा सदस्य बार काउंसिल के नामांकन पत्र पर प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर करते हुए अंकज मिश्रा का जिले स्तर प्रत्याशी के रूप में समर्थन करने व भारी मतो से चुनाव जिताने का आह्वान किया। अंकज मिश्रा ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि उन्नाव मेरा ननिहाल है यहां से मेरा गहरा ना...