फतेहपुर, नवम्बर 6 -- फतेहपुर। बाल विकास परियोजना के दफ्तर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रोत्साहन राशि हड़पने की साजिश रची जा रही थी। रिश्वत की डिमांड के बाद शिकायत से भ्रष्टाचार की पोल पट्टी खुल गई। प्रकरण में निदेशालय से सीडीपीओ को निलंबित करते हुए सुल्तानपुर संबद्ध कर दिया। इससे पूर्व आरोपी ऑपरेटर और सीडीपीओ पर विजिलेंस ने केस दर्ज कराया था। ऑपरेटर की सेवा समाप्ति के साथ जेल भी भेजा जा चुका है। विभाग अन्य प्रकरणों की जांच कर रहा है, कई पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। ब्लॉक खजुहा में स्थित बाल विकास के दफ्तर के दफ्तर से विभिन्न परियोजनाओं में धन उगाही का खेल जारी है। वर्ष 2021 से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एप में अतिरिक्त कार्य के लिए मानदेय संग दो हजार की प्रोत्साहन राशि दिया जाना था। इसके बावजूद कार्यकत्रियों को वर्षो से प्रोत्साहन...