समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- रोसड़ा। अनुमंडल क्षेत्र में बीते तीन दिनों से जारी कड़ाके की ठंड का सीधा असर अनुमंडल अस्पताल की ओपीडी पर देखने को मिल रहा है। ठंड बढ़ते ही अस्पताल में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। खासकर सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, पेट दर्द और सांस से जुड़ी समस्याओं के मरीज अधिक संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में सबसे अधिक भीड़ बच्चों और बुजुर्गों की देखी जा रही है। अस्पताल में इलाज कराने आए बच्चों में गले में खराश, घड़घड़ाहट, खांसी और बुखार की शिकायत अधिक मिल रही है। कई बच्चों को ठंड के कारण सांस लेने में भी परेशानी हो रही है। चिकित्सकों के अनुसार ठंड के मौसम में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे वे जल्दी सर्दी-खांसी की चपेट में आ जाते हैं। इसी कारण बड़ी संख्या में बच्चे प...