मोतिहारी, फरवरी 22 -- मोतिहारी। शहर के जमला रोड में दोनों तरफ करीब 200 से 250 छोटी-बड़ी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें हैं। प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है। हजारों लोगों का इस रोड से आनाजाना होता है। दो पहिया व चार पहिया समेत बड़े वाहनों की आवाजाही रहती है। महत्वपूर्ण व्यावसायिक हब होने के बावजूद इस रोड की स्थिति बदतर है। इस रोड में जितनी व्यावसायिक प्रतिष्ठानें हैं, उसके वनिस्पत सुविधाएं नदारद हैं। यहां के व्यवसाय व व्यवसायियों की तरक्की में जलजमाव ब्रेकर बना हुआ है। बरसात के मौसम की कौन कहे इस सड़क पर सालोंभर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बहता है। सड़क के दोनों तरफ करीब दो हजार से अधिक आवासीय मकानों में आठ हजार की आबादी रहती है। सुबह में जैसे-जैसे मोहल्ले के घरों में ...