सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान टीम। ­­­मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार से जिले में एचपीवी वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है। सिविल सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी परिसर में इसकी शुरुआत की। इस दौरान नगर पालिका मध्य विद्यालय सीतामढ़ी की 8 छात्राओं को एचपीवी यानि ह्यूमन पेपिलोमा वायरस की वैक्सीन दी गई। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत शनिवार से वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने इसकी शुरुआत की और बताया कि पहले सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को एचपीवी वैक्सीन की जाएगी, जो सर्वाइकल कैंसर से बचाव करेगा। पहले फेज में सरकारी विद्यालयों की छात्राओं को दिया जाएगा: सिविल सर्जन ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के पहले चरण में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत ...