मोतिहारी, फरवरी 18 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता बिहार में व्यवस्था परिवर्तन से ही खुशहाली आयेगी। जब तक व्यवस्था में परिवर्तन नहीं होता है तब तक बिहार का विकास असंभव है ।व्यवस्था परिवर्तन के लिए नीतियाँ बनानी पड़ेगी । ये बातें जिला जनसुराज कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कही। उन्होंने बताया कि आज से बिहार विकास के चालीसवें पायदान पर चालीस साल पहले था,वहां आज भी है तो विकास हुआ नहीं । राजनीतिक दलों ने विकास के नाम पर जो गड़बड़ियां शुरु की, वह आज भी जारी है । जनसुराज का लक्ष्य जनता को शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य आदि सुविधाओं को उनके घरों तक पहुंचाना है । वहीं सुभाष सिंह कुशवाहा ने बताया कि जनसुराज जिले के किसानों की बेतिया राज से प्राप्त जमीन पर लगायी गयी सरकारी रोक को हटाने के लिए कमर कस ली है । आगामी द...