मोतिहारी, मार्च 4 -- मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता बिहार बजट 2025 में बिहार सरकार ने किसानों के हित के लिए कई सौगात दी है। सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के उत्पाद को उचित मूल्य और विपणन की सुविधा बढ़ेगी। राज्य सब्जी प्रसंस्करण व विपणन फेडरेशन द्वारा सुधा की तर्ज पर सभी ब्लॉक में तरकारी सुधा आउटलेट्स खुलने पर किसानों को फायदा होगा। इससे किसानों को उचित मूल्य मिलने से उनकी आय में इजाफा होगा। पूर्वी चंपारण में पहले से तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण व विपणन सहकारी संघ कार्यरत है। इसके तहत सभी ब्लॉक में पीवीएससी गठित है। जिले के हजारों किसान इससे निबंधित हैं। बजट में इसका प्रावधान किए जाने से हर ब्लॉक में तरकारी सुधा आउटलेट्स खुलने का रास्ता साफ हो गया है। इससे किसानों के उत्पाद की खपत की समस्या नहीं रहेगी। इस योजना से किसानों की आमदनी बढ़ेगी। हर ब्लॉक ...