नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर (जीएम) विष्णु प्रसन्ना, दीपन चक्रवर्ती और आर आर लक्ष्मण 31 दिसंबर से शुरू होने वाले चेन्नई ओपन अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगे। टूर्नामेंट सात जनवरी को समाप्त होगा जिसमें 28 विदेशी खिलाड़ियों सहित 320 खिलाड़ी शिरकत करेंगे। भारत में छह जीएम प्रतियोगिताओं में से मेघालय ओपन और मदुरै ओपन के बाद चेन्नई ओपन तीसरा टूर्नामेंट है। इंदौर ओपन, बेंगलुरु ओपन और भुवनेश्वर ओपन इसके बाद होंगे। टूर्नामेंट की कुल पुरस्कार राशि 20 लाख रुपये है। विजेता को चार लाख और उप विजेता को तीन लाख रुपये मिलेंगे।भारत के अरोनयाक घोष (ईएलओ 2545) शीर्ष वरीय खिलाड़ी हैं जबकि रूस के जीएम सावचेंको बोरिस (ईएलओ 2505) को दूसरी वरीयता मिली है। तमिलनाडु राज्य शतरंज संघ के उपाध्यक्ष बी मुरूगावेल ...