शामली, फरवरी 19 -- जिले में झिंझाना क्षेत्र में हथकरघा विभाग के अंतर्गत बनने जा रहे पहल टेक्सटाइल पार्क 726 करोड़ रूपये में विकसित होगा। इसमें 126 करोड़ रूपये बुनियादी ढांचा खड़ा करने एवं 600 करोड़ रूपये का निवेश होगा। इसमें हरकघा उद्योग से जुड़ी 17 इकाइयां स्थापित की जाएगी। पीपी मॉडल के आधार पर बनने वाले इस पार्क की शासन से स्वीकृति के बाद काम प्रारंभ हो गया है। पानीपत की तर्ज पर शामली जिले में सहारनपुर मंडज का पहला टैक्सटाइल पार्क विकसित होने जा रहा है। इसके लिए झिंझाना में करनाल रोड पर रोटन गांव में 125 बीघा भूमि खरीदी गई है। इसमें टेक्सटाइल की 17 औद्योगिक इकाई स्थापित करने की योजना है। हथकरघा विभाग की ओर से इसकी कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेज दी गई है। इसमें सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से स्टीमेट मांगा गया है। इसके अला...