सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- सीतामढ़ी। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में गुरुवार को सीतामढ़ी विधायक सुनील कुमार पिंटू को संगठन के संरक्षक सह अध्यक्ष बनने पर सम्मानित किया गया। संगठन के जिला सचिव कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव अधिवक्ता के नेतृत्व में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाईड के अधिकारियों ने स्थानीय विधायक सुनील कुमार पिंटू के आवास पर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया। विधायक श्री पिंटू के सहमति से उन्हें हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का संरक्षक सह अध्यक्ष बनाया गया। मौके पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला संगठन आयुक्त मो. आलमगीर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त पवन कुमार, स्काउट मास्टर मो. सद्दाम, रवि कुमार आदि मौजूद थे। मौके पर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की जिला शाखा के विस्तार पर चर्चा की गई। इस दौरान श्री पिंटू ने कहा कि वे अपने दायित...