पीलीभीत, अगस्त 12 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के पदाधिकारियों ने डीआईओएस को ज्ञापन देकर समस्याएं निस्तारित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि सीएंडजे इंटर कालेज कलीनगर में सहायक अध्यापक प्रमोद चौरसिया का स्थानांतरण प्रयागराज हो गया। दो वर्ष व्यतीत हो जाने पर भी उनका एनपीएस में जमा और राज्यांश उनके खाते अपडेट किए गए हैं। सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता धर्मेंद्र सब्बरवाल की पिछले स्कूल की सेवाओं को जोड़ने का आदेश हो चुका है। उनकी सेवाएं अभी तक नहीं जुड़ सकी है। लाल बहादुर शास्त्री इंटर कालेज चंदिया हजारा के विज्ञान शिक्षक नागेश्वर राव को 2024 की उप्र के मूल्यांकन का पारिश्रमिक प्राप्त नहीं हुआ है। शिक्षक-कर्मचारियों को आयकर कटौती संबंधी फार्म-16 अभी तक उपलब्ध नहीं हुए हैं। संरक्...