हापुड़, मई 2 -- राजा सगर के पुत्रों को ऋषि के श्राप से मुक्ति दिलाने के साथ ही सदियों से पृथ्वी के प्राणियों के लिए मोक्ष दायिनी बन रही गंगा मैया के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महाआरती समेत विभिन्न रंगारंग धार्मिक कार्यक्रमों का धूमधाम के साथ शुभारंभ किया गया। जिसके प्रथम संध्या में निकाली गई गंगा मैया की भव्य पालकी पर श्रद्धालुओं द्वारा जमकर पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए मैया के जयघोष से समूचा वातावरण पूरी तरह गंगामई रंग में परिवर्तित हो उठा। पतित पावनी मोक्ष दामिनी गंगा मैया का जन्मोत्सव इस बार तीन मई को मनाया जान है, जिसके उपलक्ष्य में गंगा सभा आरती समिति द्वारा पिछले वर्षों की तरह तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गंगा मैया की महाआरती के साथ ही विभिन्न रंगारंग धार्मिक कार्यक्रम होंगे। तीन दिवसी...