सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- सीतामढ़ी। इंटरमीडिएट की परीक्षा में निर्धारित समय के बाद केन्द्र्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर समय की जरा-सी चूक परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित कर सकती है। सभी केन्द्रों पर सख्त निगरानी रहेगी। इसको लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिशानिर्देश जारी किया हैं। समिति ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी हाल में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने चेतावनी दी है कि निर्धारित समय के बाद यदि कोई परीक्षार्थी चहारदीवारी फांदकर या गेट पर जबरदस्ती परीक्षा परिसर में प्रवेश करता पाया गया, तो इसे आपराधिक अतिक्रमण माना जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी को दो वर्षों के लिए परीक्षा से निष्कासित किया जाएगा। सा...