अमरोहा, सितम्बर 18 -- चुचैला कलां, संवाददाता। कस्बे में स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में हुए फर्जीवाड़े की हर रोज नई परतें खुल रही हैं। जांच बैठने के बाद अब फर्जीवाड़े में फंसे कर्मचारियों ने मामले को मैनेज करने के लिए कुछ किसानों के खातों में रुपये भी जमा करने शुरू कर दिए है। बताया जाता है कि करीब 20 लाख रुपये की रकम किसानों के खातों में जमा कर दी गई। अन्य पीड़ित किसानों को भी आश्वासन दिया जा रहा है कि उनके खातों को भी ठीक कर दिया जाएगा। वहीं जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नही है। जांच की बात कहकर चुप्पी साधे हुए हैं। चुचैला कलां स्थित बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति में किसानों का ऋण जमा करने के मामले में हुए फर्जीवाड़े से हड़कंप मचा हुआ है। फर्जीवाड़े में करीब 100 से अधिक किसान इसके शिकार हुए हैं। फर...