बिजनौर, मई 28 -- अब पोस्टमार्टम और मेडिकोलीगल रिपोर्ट की अस्पष्ट लिखावट और उनके मिलने में लगने वाले समय की समस्या जल्द ही बीते दिनों की बात हो जाएगी। बिजनौर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में हरियाणा की एक टीम द्वारा विकसित 'मेडलीपर पोर्टल को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है। इस नई व्यवस्था से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एक क्लिक में ये महत्वपूर्ण रिपोर्टस देख पाएंगे। पहले डॉक्टरों की अस्पष्ट लिखावट के कारण पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोट्र्स को लेकर अदालतों में कई बार सवाल उठे थे। इस सम्बंध में हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन रिपोट्र्स को कंप्यूटर से टाइप करके तैयार किया जाने लगा था। अब 'मेडलीपर पोर्टल इस प्रक्रिया को और भी सुगम और पारदर्शी बना देगा। इस नए पोर्टल पर पोस्टमार्टम और मेडिकोलीगल रिपोर्ट बनते ही तत्काल अपलोड हो जाएंगी। प्रत्येक थाने को अपन...