हापुड़, फरवरी 1 -- हापुड़ संवाददाता। केंद्र सरकार ने शनिवार को आम बजट के साथ साथ रेल बजट पेश किया है। इस बजट में नई लाइन बिछाने के लिए 32235 करोड़ और लाइनों के दोहरीकरण के लिए 32000 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इस धनराशि के जारी होने स उम्मीद की जा रही है। गाजियाबाद मुरादाबाद के बीच अतिरिक्त रेलवे लाइन और मेरठ खुर्जा लाइन के दोहरी करण की उम्मीद जगी है। रेलवे अफसरों का कहना है कि अभी बजट में इन कार्यों में लिए धनराशि मिला या नहीं अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। बजट देखने के ही इसके बारे में बताया जा सकता है। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन करीब तीस जोड़ी सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, साप्ताहिक और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव होता है। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हापुड़ रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण का कार्य भी तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही रेलयात्री लंबे स...