महाराजगंज, जुलाई 27 -- भगवानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम बभनी के सामने नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी रतनपुर भेजा, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने सबसे पहले एक बाइक पर सब्जी लेकर बरगदवा की तरफ जा रहे युवक को ठोकर मारी। इससे वह बाइक लेकर पलट गया। इसी बीच में सड़क किनारे बाइक पर बैठ कर फोन से बात कर रहे परसामलिक गांव निवासी शहजाद अली को अनियंत्रित कार ने ठोकर मारी, जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद अनियंत्रित कार ने बाइक से परसामलिक की तरफ जा रहे मरजा...