हापुड़, नवम्बर 29 -- रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के पास स्थित पानी की टंकी पर एक विक्षिप्त महिला चढ़ गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कोतवाली पुलिस, दमकल विभाग की टीम ने अथक प्रयास के बाद उसे नीचे उतारा। महिला के नीचे उतरने पर पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली। महिला से पुलिस टीम जानकारी कर रही है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम को मालगोदाम के पास स्थित पानी की टंकी पर एक विक्षिप्त महिला जाकर बैठ गई। महिला टंकी के सबसे ऊपर जाकर बैठ गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, दमकल की टीम,आरपीएफ और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गई। सभी ने काफी मशक्कत कर महिला को नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी। दमकल टीम के विशाल और उस्मान टंकी के ऊपर प...