लखनऊ, अक्टूबर 24 -- शीतला माता मंदिर में दलित रामपाल से हुए दुर्व्यवहार के मामले में शुक्रवार को अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित रामपाल के घर पहुंचे। ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर काकोरी शहीद स्मारक पर समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्या आरोपी के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घटना में कोई सच्चाई नहीं है। शुक्रवार दोपहर अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ पीड़ित रामपाल रावत के घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने अभी तक आरोपी को जेल न नहीं भेजा। यह बेहद निंदनीय है। इसके बाद सांसद ने सपा कार्यकर्ता बाजनगर गांव स्थित काकोरी के शहीद स्मारक पर पौने घंटे धरने पर बैठे रहे। उधर, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष...