बुलंदशहर, अगस्त 26 -- आस्था और श्रद्धा की चादर ओढ़कर कासगंज से ट्रैक्टर ट्रॉली में बुजुर्ग, जवान, बच्चे, महिलाएं राजस्थान के गोगामेड़ी में बाबा जाहरवीर के दर्शन करने निकले। कासगंज से रविवार की देरशाम डबल ड्रैकर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर चले। सोचा था ट्रैक्टर-ट्रॉली में सस्ते में सफर कर तीर्थ यात्रा कर आएंगे। मगर, यह यात्रा इतनी महंगी पड़ेगी। दो मां और उनके दो बेटों सहित 10 लोगों को जानें गंवानी पड़ी। एक पल में खुशी काफूर होकर मातम में बदल गई। अब बचा है तो सिर्फ पहाड़ जैसा दुख। अपनों को खोने का गम। और उनकी यादें। रविवार रात नेशनल हाईवे पर अरनिया थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 9 लोगों की जनपद में और 1 श्रद्धालु की अलीगढ़ के अस्पताल में मौत हो गई। 41 लोग घायल हो गए। खुद के बचने की खुशी नहीं, अपनों को खोने का गम तीर्थ यात्रा पर जा रहे हाद...