प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज, लाल रणविजय सिंह भूगर्भ जल विभाग ने बारिश शुरू होने से पूर्व जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में 122 स्थानों पर पीजो मीटर से भूजल स्तर की स्थिति की जांच कर इसका आंकड़ा जारी किया है। रिपोर्ट चौंकाने वाली है। इनमें से 71 फीसदी स्थानों का भूजल स्तर पिछले साल की तुलना में नीचे चला गया है। मात्र 29 फीसदी स्थान ऐसे हैं, जिनके जलस्तर में सुधार हुआ है। पहले बात करते हैं उन इलाकों की जहां के जलस्तर में सुधार आया है। नैनी के घोघापुर के आसपास के इलाके के भूजल स्तर में जबरदस्त सुधार आया है। पिछले साल बारिश के पहले यहां का भूजल स्तर 11.67 मीटर नीचे था। इस वर्ष पांच से अधिक ऊपर होकर 6.40 मीटर तक पहुंच गया है। यमुनापार के कोरांव स्थित सेमरी में भूजल स्तर पांच मीटर से अधिक ऊपर आया है। पिछले साल यहां का भूजल स्तर 10.19 मीटर ...