हापुड़, अगस्त 19 -- हापुड़। जनपद हापुड़ के कैंसर रोगियों को अब इलाज के लिए दिल्ली एवं अन्य शहरों की दौड़ लगाने से छुटकारा मिल जाएगा। जिला अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर बनेगा। जिसकी शासन से मंजूरी मिल गई है। कैंसर सेंटर में कैंसर रोगियों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। रोगियों को दूसरे जिलों में कैंसर का महंगा उपचार कराने से भी छुटकारा मिल जायेगा। जनपद में कैंसर की बीमारी से अनेक मरीज जूझ रहे हैं। शहरी एवं देहात क्षेत्रों के गांवों में कैंसर से अनेक मौतें हो चुकी हैं। कैंसर के रोगियों के लिए जिले में इलाज की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को दिल्ली एवं अन्य शहरों के अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती है, लेकिन अब जल्द ही जिला अस्पताल में कैंसर के मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जायेगा। शासन से जिला अस्पताल में डे केयर कैंसर सेंटर की मंजूरी मिल गई ...