शामली, दिसम्बर 1 -- क्षेत्र के गांव चुनसा में स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया क़ी शाखा पर भाकियू कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों द्वारा शाखा प्रबंधक के खिलाफ पीड़ित का लोन न करने व ग्राम प्रधान कुरमाली के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शाखा पर प्रदर्शन किया गया,लेकिन शाखा प्रबंधक छुट्टी पर गए मिले। शनिवार को गांव कुरमाली के ग्राम प्रधान वीरेंद्र मलिक उर्फ़ बिल्लू अपने गांव के ही एक पीड़ित के लोन के लिए यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया शाखा चुनसा के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार से मिलने गए थे। ग्राम प्रधान द्वारा आरोप लगाया गया कि उनके साथ शाखा प्रबंधक द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। इसके विरोध में सोमवार को बैंक चुनसा शाखा पर भाकियू कार्यकर्ता व गांव कुरमाली व चुनसा गांव के काफी ग्रामीण इकट्ठा हुए और प्रदर्शन किया गया। भाकियू के कार्यकर्ता विदेश मलिक ने बता...