नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मयूर विहार फेज-एक से सराय काले खां तक बारापुला फ्लाईओवर के फेज-तीन का निर्माण कार्य रफ्तार पकड़ रहा है। पेड़ हटाने की अनुमति मिलने के बाद से छह नए पिलर बनाए जा चुके हैं, बाकी नौ पिलर बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद स्पैन डालने का काम किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का दावा है कि दो तरफ 250-250 मीटर के बचे हुए निर्माण कार्य को जून में पूरा कर लिया जाएगा। फ्लाईओवर के निर्मित हिस्से पर जहां पर कारपेटिंग नहीं हुई, वहां पर फिनिशिंग टच देने का काम साथ-साथ चल रहा है। इस फेज का काम पूरा होने पर पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के लोगों का एम्स तक पहुंचना सुगम हो जाएगा। साथ ही इससे एम्स जाने वाले वाहनों का सराय काले खां की सड़क पर दबाव कम होगा। डीएनडी और एनएच-नौ पर भी वाहनों का बोझ कम...