हापुड़, अगस्त 4 -- हापुड़ में दो दिन से मौसम काफी साफ है, ऐसे में उमस बढ़ने लगी है। रविवार को दिनभर कभी आसमान में बादल तो कभी धूप की आवाजाही बनी रही। तेज धूप और उमस के कारण लोग परेशान रहे। दोपहर के समय घर से बाहर निकलने वाले लोगों के पसीने टपकने लगे। ऐसे में बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। लेकिन शाम को अचानक आसमान में काले बादल छाए और झमाझम बारिश होने लगी। बारिश से लोगों को राहत मिली। पिछले दिनों हापुड़ में कभी बारिश तो कभी बादल छाए हुए थे। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही थी। अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी लगातार लुढ़क रहा था। लेकिन दो दिन से आसमान में कभी बादल तो कभी तेज धूप खिल रही है। ऐसे में रविवार को सुबह आसमान में बादल छाए रहे, दोपहर के समय तेज धूप खिल गई। तेज धूप की वजह से उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। दोपहर में घर से बाहर ...