अमरोहा, अक्टूबर 27 -- गजरौला। तिगरी गंगा मेले में श्रद्धलुओं की भीड़ उमड़नी शुरू कर दी है। रविवार की सुबह फिर से श्रद्धालुओं से ट्रैक्टर-ट्रालियों से तिगरी की तरफ जाते दिखाई दिए। ट्रैक्टर-ट्रालियों की लाइन टूट नहीं रही थी। गंगा मां के जयकारों के साथ श्रद्धालु मेलास्थल की तरफ बढ़ते दिखाई दिए। सुबह श्रद्धालुओं ने गंगास्नान किया तथा डेरों में खिचड़ी का स्वाद लिया। भारी की संख्या में श्रद्धालु तिगरी गंगा मेले में पहुंच चुके हैं। बीते दो दिन से ट्रैक्टर-ट्रालियों से श्रद्धालु मेलास्थल पर पहुंच रहे हैं। रविवार की सुबह भी तिगरी जाने वाले श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। भीड़ ज्यादा होने की वजह से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। गजरौला में फाजलपुर, कुमराला चौकी के निकट जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद जाम खुलवाकर यातायात सुचारू कराया। ...