कानपुर, मई 18 -- - एनईपी के तहत सर्टिफिकेट और डिग्री देने के लिए भी हुआ राज़ी कानपुर मोहम्मद आसिम सिद्दीकी संस्थान में खुदकुशी के बढ़ते मामलों को लेकर आईआईटी कानपुर ने पहल शुरू की है। संस्थान ने मानवाधिकार आयोग से कहा है कि यहां तनाव कम करने और आत्महत्याएं रोकने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास शुरू किए गए हैं। इसमें सुसाइड प्रिवेंशन ऑफ इंडिया फाउंडेशन (एसपीआईएफ) से प्रशिक्षण दिलाना भी शामिल है। यह जवाब शहर के समाजसेवी पंकज सिंह की याचिका पर चल रहे वाद के दौरान लिखित रूप से दिया गया। पंकज ने दो याचिकाएं दायर की थीं। पहली निस्तारित होने के बाद दूसरी की सुनवाई 16 मई को दिल्ली में हुई। यहां आईआईटी की ओर से कुलसचिव विश्व रंजन ने आयोग को विस्तार से जवाब दिया कि उन्होंने परिसर में आत्महत्याएं रोकने के लिए क्या प्रयास किए हैं। मेंटल हेल्थ को बढ़ावा दे...