बुलंदशहर, मई 6 -- बुलंदशहर। कुछ वर्षों पहले तक फलपट्टी क्षेत्र स्याना व बुगरासी में उत्पादित फलों के राजा आम न केवल हिन्दुस्तान में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपनी मिठास का रंग घोलकर दुनिया में जिला बुलंदशहर का नाम रोशन किया है। वर्ष 1986 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित फलपट्टी स्याना क्षेत्र व ऊंचागांव ब्लाक के बागानों के आम का जादू दुनिया भर में सिर चढ़कर बोलता था और इस संबंध में जनपद बुलन्दशहर के प्रमुख समाजसेवी, प्रगतिशील किसान व कस्बा बुगरासी के पूर्व चेयरमैन आफाक-उर-रहीम खान ने अपने ही खर्च और जोखिम पर जर्मनी, जापान, बांग्लादेश तथा खाड़ी देशों में भी आम का निर्यात करने के साथ-साथ दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय मैंगों फेस्टीवल में भी कस्बा बुगरासी क्षेत्र सहित भारतीय आम का डंका बजाया। वर्ष 1986 में तत्कालीन क्षेत्री...