बांका, नवम्बर 24 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। बांका शहरी क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है। वाटरवेज के मुख्य द्वार पर सप्लाई वाटर की जिस पाइपलाइन से पिछले कई महीनों से प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बेवजह बहकर बर्बाद हो रहा था, आखिरकार उसके मरम्मती कार्य की शुरुआत हो गई है। स्थानीय नागरिकों की लगातार शिकायतों और देश के विश्वसनीय अखबार "हिंदुस्तान" के द्वारा 6 नवंबर को प्रकाशित खबर " प्रतिदिन बर्बाद होता है सैकड़ो लीटर पानी" को संज्ञान में लेते हुए नगर परिषद प्रशासन ने लीकेज ठीक करने के लिए तकनीकी टीम को मौके पर भेज दिया है। इस क्षेत्र के कई स्थानीय लोगों ने कई बार बताया था कि मुख्य द्वार के समीप पाइपलाइन में बड़े स्तर पर पानी का रिसाव हो रहा था। साफ पानी सड़क पर फैलने से न केवल जल बर्बाद हो रहा था, बल्कि राहगीरों के साथ साथ वॉटरवेज कार्यालय में काम ...