लखनऊ, सितम्बर 2 -- गोमतीनगर में दसवीं के छात्र को सीनियर ने दोस्तों की मदद से ब्लैकमेल कर 1.5 लाख नकदी और 4.25 लाख के जेवर वसूल लिए। आरोपियों ने छात्र का ब्रेनवॉश कर हुक्का बार ले जाकर नशा कराया। विरोध करने पर उसके पिस्टल सटा कर धमकी दी। जेवर कम मिलने पर परिजनों को जानकारी हुई तो पूछने पर छात्र ने आपबीती सुनाई। मामला संज्ञान में आने पर छात्र के पिता ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है। विपुलखंड निवासी छात्रा के पिता के मुताबिक उनके 16 वर्षीय बेटे के स्कूल में ही साहिल सिन्हा नाम का छात्र 12वीं क्लास में पढ़ता है। आरोप है कि साहिल ने अपने दोस्तों अभिषेक यादव, अरमान सिद्दीकी, आकर्ष, युवराज व कई अन्य युवकों के साथ मिलकर उनके बेटे का ब्रेनवॉश कर धमकाया और अपने अरदब में ले लिया। उसके बाद दो माह के अंदर 1.40 ला...