बुलंदशहर, अप्रैल 9 -- UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को कराने के लिए भर्ती बोर्ड ने तैयारियों को शुरू कर दिया है। परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इस पर निर्णय बोर्ड लेगा। जिले में केंद्र बनाने के लिए बोर्ड से स्कूलों की लिस्ट मांगी गई है। डीआईओएस द्वारा करीब 35 स्कूलों की लिस्ट बोर्ड को भेजी गई है। परीक्षा को लेकर अभी कोई तारीख जारी नहीं हो सकी है, मगर इसके लिए तैयारियां जरूर शुरू हो गई हैं। बोर्ड से केंद्रों की फाइनल लिस्ट  आने दो महीने का समय लग सकता है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से 17 और 18 फरवरी को आरक्षी पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षार्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ  ने परीक्षा को रद्द कर दिया और छह महीने क...