नई दिल्ली, मार्च 24 -- T20 वर्ल्ड कप 2024 अब दो महीने और कुछ दिन ही दूर है, लेकिन इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने मेंस नेशनल सेलेक्शन कमिटी को भंग कर दिया है। एक बयान जारी करते हुए पीसीबी ने ये बड़ा ऐलान किया है कि मौजूदा चयन समिति अब आगे काम नहीं करेगी। प्रवक्ता ने बताया है कि बोर्ड जल्द नए सेलेक्शन पैनल का गठन करेगा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चयन प्रक्रिया नई चयन समिति पूरा करेगी।  पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा, "योग्यता के आधार पर नई चयन समिति के फैसले सबके सामने होंगे।" राष्ट्रीय चयन समिति की अध्यक्ष पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज थे। उनके अलावा इस पैनल में तौसीफ अहमद, वजाहतुल्लाह वस्ती और वसीम हैदर भी शामिल थे। कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम कंसलटेंट के तौर पर थे, जबकि हसन मुजफ्फर चीमा ए...