नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- गर्मियों में सारी तैयारी उस समय बेकार हो जाती है। जब पसीने की चिपचिप और आने वाली बदबू परेशान करने लगती हैं। घर से बाहर जाना हो या घर में ही काम करना हो। अगर आप अपने बॉडी ओडोर से शर्मिंदा महसूस करते हैं और किसी भी तरह का डियोड्रेंट काम नहीं करता। तो इस गर्मी इन छोटे-छोटे टिप्स को जरूर याद कर फॉलो करें। शरीर हर वक्त महकता रहेगा। दो टाइम नहाएं

गर्मियों में नहाने के मामले में आलस ना करें। नहाने का दूसरा विकल्प नही है। दिनभर में दो बार नहाने के बैक्टीरिया धुल जाते हैं और बदबू आना बंद हो जाती है।  माइल्ड सोप का इस्तेमाल करें

नहाने के लिए हमेशा माइल्ड सोप यूज करें। बहुत ज्यादा हार्श साबुन नेचुरल ऑयल को खत्म कर देता है।  नहाने के पानी में मिलाएं नेचुरल चीजें

पानी में कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर नहाने से शरीर से आने वाली ...