नई दिल्ली, मई 9 -- SRH vs LSG IPL 2024- पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2024 में रुकने का नाम नहीं ले रही है। यह टीम जिस मैच में उतरती है उस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देती है। आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा 287 रनों का स्कोर बनाने के बाद इस टीम ने अब टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। जी हां, बुधवार 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स से हुआ था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा था। इस स्कोर का पीछा एसआरएच ने मात्र 9.4 ओवर में कर इतिहास रच दिया। यह 10 ओवर के अंदर आईपीएल की ही नहीं बल्कि टी20 क्रिकेट की इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज है। IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की लंबी छला...