नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- प्यार एक बेहद ही खास फीलिंग है, जिसे हर कोई एक ना एक बार जरूर महसूस करता है। इस दुनिया में हर किसी को किसी न किसी से प्यार तो हो ही जाता है पर किसी का प्यार हमेशा के लिए रहता है तो किसी का प्यार धोखे में तब्दील हो जाता है। ऐसे में मन उदास हो जाता है। ऐसे में कुछ शायरियां आपके मन को शांत कर सकती हैं। ये शायरियां आप अपने स्टेट्स पर भी लगा सकते हैं।  प्यार में अक्सर ऐसा होता है,

जो सबसे ज़्यादा लव करता है वही रोता है। झूठे वादों में किसी के ऐसे पिस गए,

सीने के दर्द को दबा कर हम हंसना सीख गए। कुछ पता नहीं ये दिल सुधर गया,

या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया। परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो,

चलूंगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो। हमे रुलाने वाले वही है जो कहते थे,

तुम हंसते हुए बहुत स्वीट लगते हो। जैसे कोई बच्चा ...