नई दिल्ली, मई 9 -- भले ही इयरबड्स की मदद से म्यूजिक सुनना बेहद आसान हो और ट्रेंड का हिस्सा हो लेकिन कॉलिंग के लिए वायरलेस नेकबैंड खरीदना बेहतर फैसला होगा। अगर आपको लगता है कि अच्छी साउंड क्वॉलिटी और बिल्ड-क्वॉलिटी वाला नेकबैंड खरीदने के लिए आपको बड़ी रकम खर्च करनी होगी तो ऐसा नहीं है। हम ऐसे बेस्ट नेकबैंड्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं, जिन्हें 1000 रुपये से कम कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है।boAt Rockerz 245 v2 Pro Wireless in Ear Neckband बोट के इस पावरफुल नेकबैंड को खास डिस्काउंट के बाद अमेजन से केवल 999 रुपये पर खरीदा जा सकता है और यह 9 अलग-अलग कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। इनसे 30 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल जाता है और कंपनी के सिग्नेचर साउंड के साथ फास्ट चार्जिंग टेक का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है। यह दो डिवाइसेज से एकसाथ कनेक्ट ...