नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी डिजायर (Dzire) सेडान कार को हमारे देश के जवानों के लिए सीएसडी (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध करा दिया है। यहां से कार लेने वाले ग्राहकों को GST में काफी छूट मिल जाती है। अप्रैल 2024 में मारुति ने डिजायर की सीएसडी कीमतें अपडेट की हैं। इसलिए, आज हम मारुति सुजुकी डिजायर कैंटीन की कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से करेंगे और यह देखने की कोशिश करेंगे कि हमारे सैनिक सीएसडी चैनल के माध्यम से डिजायर खरीदकर कितनी बचत कर सकते हैं? यह भी पढ़ें- जल्द होने वाली है टाटा के इस EV की एंट्री, 500 km से ज्यादा देगी रेंज!मारुति डिजायर CSD VS एक्स-शोरूम प्राइसवैरिएंटएक्स-शोरूम प्राइसअंतरCSD प्राइस1.2L पेट्रोल-मैनुअलLXIRs. 6,56,500Rs. 86,112Rs. 5,70,388VXIRs. 7,49,250Rs. 96,508Rs...