नई दिल्ली, मई 9 -- पंजाब किंग्स के तेज गेंजबाज हर्षल पटेल ने आरसीबी के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर पहले तीन ओवरों में 36 रन दे दिए। बावजूद इसके कप्तान सैम कुर्रन ने उनको आखिरी ओवर सौंप दिया। आरसीबी का स्कोर 19 ओवर के बाद 238/4 था। ऐसे में लग रहा था कि स्कोर 250 के पार जा सकता था, क्योंकि क्रीज पर दिनेश कार्तिक और कैमरोन ग्रीन जैसे बल्लेबाज थे और हर्षल पटेल की पहले ही धुनाई हो चुकी थी। ऐसे में कोई भी क्रिकेट का जानकार यही प्रिडिक्शन करता कि इस ओवर में 12 से 15 रन आराम से बन सकते हैं, लेकिन 12 या 15 रन तो छोड़िए आरसीबी से 5 रन भी नहीं बने और 3 विकेट भी गंवा दिए।  हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी आखिरी ओवर में की। हर्षल पटेल ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक को चलता किया, जो लंबे-लंबे शॉट मार रहे थे। अगली गेंद पर लेग बाय का एक रन बना। ...