नई दिल्ली, मार्च 13 -- ITC share price: आटा से सिगरेट तक बनाने वाली कंपनी आईटीसी लिमिटेड के शेयर में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह शेयर 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 439 रुपये पर आ गया।  बता दें कि 21 मई, 2020 के बाद से यह सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल है, तब आईटीसी के शेयरों में 8.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। आईटीसी के मार्केट कैप में 33,000 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है। कारोबार के अंत में शेयर 4.49% की तेजी के साथ 422.40 रुपये पर बंद हुआ। यह अहम है कि बुधवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। इससे निवेशकों को 13 लाख करोड़ से ज्यादा का नुकसान भी हुआ। बहरहाल, आईटीसी शेयरों में यह तेजी कंपनी की एक बल्क डील के बाद आई है।  डील की डिटेल

दरअसल, ब्रिटिश बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी ने आईटीसी लिमिटेड में 3.5 प्रति...