नई दिल्ली, मार्च 23 -- IPL 2024 PBKS Vs DC: एक तरफ ‘गब्बर’ तो दूसरी तरफ ‘मिरेकल मैन’। किसके हाथ लगेगी बाजी और कौन बनेगा किंग। जीहां, बात हो रही है इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के मैच नंबर दो की। आज डबल हेडर का दिन है और पहला मुकाबला खेला जाएगा शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स के बीच। दोनों टीमें आईपीएल में अपने बीते इतिहास को भुलाकर फिर से एक नई कहानी लिखने की तैयारी में हैं। जहां डीसी अपने कप्तान पंत से प्रेरणा लेकर नया आगाज करना चाहेगी, वहीं शिखर धवन भी चाहेंगे कि नए होम ग्राउंड पर पंजाब की टीम शुरुआत शानदार हो। एक नजर PBKS Vs DC मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों पर... PBKS Vs DC हेड टू हेड

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स अभी तक 32 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। हालांकि कौन किस पर भारी पड़ा है य...