नई दिल्ली, मार्च 31 -- लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने शनिवार 30 मार्च की रात अपनी आग उगलती गेंदबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आईपीएल के अपने पहले ही मैच में इस 21 साल के युवा तेज गेंदबाज ने सीजन की सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। यही नहीं, मयंक अग्रवाल इस दौरान आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज गेंद डालने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की सूची में भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। जी हां, मयंक यादव ने अपने 4 ओवर के स्पेल में कुल 9 बार 150 या उससे अधिक गति की गेंदें डाली। GT vs SRH Pitch Report: अहमदाबाद की पिच को परखना आसान नहीं, नतीजे रहे हैं चौंकाने वाले मयंक यादव ने करियर की पहली गेंद 147.1kph की रफ्तार से डाली, वहीं तीसरी गेंद पर उन्होंने 150kph का मार्क भी छू डाला। पहले ओवर में भले ही उन्हें सफलता नहीं म...