नई दिल्ली, मई 9 -- Delhi Weather: हवा की दिशा में बदलाव के चलते राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सफदरजंग में एक दिन पहले की तुलना में अधिकतम तापमान में लगभग चार डिग्री की गिरावट आई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार से अगले तीन दिनों में बीच-बीच में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके चलते भी पारा 40 डिग्री से नीचे ही रहने की संभावना है। दिल्ली में पिछले दो दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। दिनभर तेज धूप के चलते लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा था, लेकिन बुधवार को पूर्व दिशा से आने वाली हवाओं के चलते दिल्ली में नमी का स्तर बढ़ गया है। सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। यह इस सीजन की सबसे गर्म सुबह भी रही।  हालांकि, कुछ देर बाद तेज गति...