नई दिल्ली, अप्रैल 1 -- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है। रविवार 31 मार्च की रात दिल्ली का मुकाबला गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था। डीसी ने इस मैच में 20 रनों से जीत दर्ज कर सीजन का पहला मुकाबला तो जरूर जीता, मगर कप्तान पर फाइन लग गया। ऋषभ पंत पर यह जुर्माना स्लो ओवर रेट के चलते लगा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम नियमित समय के अंदर 20 ओवर पूरा नहीं कर पाई थी, टीम तय समय से 3 ओवर पीछे चल रही थी। यही वजह से आखिरी 2 ओवर में टीम को 4 की जगह 5 फील्डर 30 गज के सर्कल के अंदर रखने पड़े थे। बीसीसीआई ने स्लो ओवर रेट के चलते ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यही अंतर था...ऋतुराज गायकवाड़ ने बताया IPL 2024 मे...