नई दिल्ली, फरवरी 15 -- CBSE CTET Result 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। शिक्षक बनना चाह रहे परीक्षार्थी अपना परिणाम ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। सीबीएसई ने सीटीईटी जनवरी 2024 परीक्षा के प्रोविजिनल आंसर-की को 7 फरवरी को जारी किया था। परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी, 2024 को किया गया था जिसमें 84 फीसदी अभ्यर्थी बैठे थे। उत्तरकुंजी पर उठाई गई आपत्तियों के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है। सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8व...