नई दिल्ली, मार्च 7 -- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) द्वारा दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में अब सीएनजी की कीमत 78.09 रुपये होगी। नई दरें 7 मार्च यानी आज सुबह से लागू हो गई हैं। इससे पहले मंगलवार को सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती कर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम करने का फैसला किया था। आज आईजीएल के स्टेशन पर दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 76.59 रुपये प्रति किलोग्राम से कम होकर 74.09 रुपये प्रति किलोग्राम होगी। आईजीएल ने एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, "गुरुवार, 7 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से आईजीएल के सभी क्षेत्रों में सीएनजी की खुदरा उपभोक्ता कीमत 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम कम की जा रही है।"  बुधवार रात को अपनी पोस्ट में कहा गया, "दि...